Children / Creativity / Education / General / Grassroots Innovation / social innovation / women

शिक्षा में TLM का उपयोग

  • जिनिशा बहन शाह

सजना तलावडी प्रायमरी स्कूल, करमसद, आनंद

जिनिशा बहन शाह ने बच्चों के लिए 100 से अधिक TLM बनाया है। जिससे बच्चे अपने अभ्यासक्रम को खेलते खेलते सीख लेते है। दूसरा इस सभी TLM बनाने का वीडियो बनाकर अपनी युट्युब चेनल पर डाला हुआ है। जो टीचर को TLM बनाना है वो इस विडियो के

माध्यम से बना सकते है। कोविड़ के दौरान 400 दिन स्कूल बंद रही थी। उस समय हर रोज़ एक एकटीवीटी बच्चों से ऑनलाइन करवाते थे और ऑनलाईन मूल्यांकन करते थे। इस पूरी प्रोसेस का डोक्युमेन्ट करके रखा है की कम संसाधन में हम एकटीवीटी कैसे कर सकते है।

  • विभा बहन पटेल

विटोज प्राथमिक शाला, हालोल, पंचमहाल

–        विभा बहन पटेल ने 300 से अधिक 1 से 5 वीं क्लास में बच्चों के लिए TLM, बाल वार्ता, AR-VR आधारित TLM बनाया है जिससे बच्चों को पढ़ने के रुचि बढ़ती है। साथ ही बच्चों का और माता-पिता का स्कूल के प्रति लगाव बढ़ा है। इसी एक्टिविटी से बच्चों का पियर लर्निंग भी बढी है। जो भी TLM बनाया है उसको विडियो युट्युब चेनल में डाला है।

युट्युब लींक – https://www.youtube.com/@user-ql2ky7fv2o/featured

Leave a comment